चित्रकूट। उत्तर प्रदेश दिवस-2022 का आयोजन जिला मुख्यालय के शहीद स्मारक पार्क में किया गया। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की भव्यता पर जिलाधिकारी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश आज सभी संशाधनों से परिपूर्ण है और निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उत्तर प्रदेश अपने आप में वृहद सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे हुए है। उन्होंने कहा कि हम सभी को व्यक्तिगत रूप से अपने कर्तव्यों, जिम्मेदारियों का उत्साहपूर्वक निर्वहन करते हुए अपने स्तर पर ही बेहतर करने का प्रयास करना है तभी हमारा प्रदेश विकास की नई उचांईयों को छुएगा। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित लोगो से विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में निष्पक्ष रूप से अपने मतदान का प्रयोग करने एवं जनपद में कोविड-19 के नये वैरियंट के संक्रमण सेे बचाव हेतु मास्क, सेनेटाईजर एवं सोशल डिस्टेसिंग सहित शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने की अपील की है। इस अवसर पर डीडीओ राज कुमार त्रिपाठी, जिला पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कर्वी रामअचल कुरील आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।