चित्रकूट: ग्राम पंचायत पुरवा तरौहां के कालिका देवी क्रीड़ा स्थल में चल रहे मां कालिका देवी क्रिकेट चैलेंज कप 2022 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में चकमाली स्पोर्टिंग क्लब अमानपुर का मुकाबला बरवारा स्पोर्टिंग क्लब बरवारा के बीच हुआ। जिसमें अमानपुर को हराकर बरवारा की टीम सेमीफाइनल में पहुंची।
मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष डॉ पंकज अग्रवाल और सरंक्षक रामकरण त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बरवारा की टीम ने 13.1 ओवर में 120 रन बनाकर आल आउट हो गई। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए चकमाली स्पोर्टिंग क्लब अमानपुर की टीम की 55 रन के स्कोर पर पवेलियन पहुंच गई तथा बरवारा की टीम ने 65 रन से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बरवारा के राम तिवारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जिन्होंने शानदार 12 रन बनाये और 2 विकेट झटके। इस मौके पर मैच प्रभारी गौरव मिश्रा, राजेन्द्र त्रिवेदी, मनोज मिश्रा, मनोज पांडेय, स्कोरर रमेश मिश्र, अंकुर त्रिवेदी, मीडिया प्रभारी पवन मिश्रा, अंपायर ललित अंकुर, शरीफ हसन व अजय यादव सहित तमाम दर्शक मौजूद रहे।