चित्रकूट: आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए क्षेत्राधिकारी राजापुर एसपी सोनकर के नेतृत्व में असिस्टेंट कमांडेंट भीम सिंह आईटीबीपी फोर्स, प्रभारी निरीक्षक राजापुर अवधेश कुमार मिश्रा व थाना राजापुर पुलिस बल द्वारा कस्बा राजापुर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान मतदान केंद्र कंपोजिट विद्यालय देवी तिराहा, तुलसी इंटर कॉलेज लूपलाइन रोड व जीजीआईसी पश्चिम नाका का भी भ्रमण किया गया। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निडर होकर मतदान करने के लिए जागरूक करते हुए सुरक्षा का भरोसा दिया। भ्रमण के दौरान पुलिस की पहल भरोसा के सम्बंध में आमजनमानस को जागरूक किया गया एवं भरोसा पत्र वितरित कर निर्भीक होकर स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अपील की गयी।