चित्रकूट: पुरवा तरौहां में कालिका देवी क्रीड़ा स्थल में चल रहे मां कालिका देवी क्रिकेट चैलेंज कप -2022 के अंतिम लीग मैच में आजाद स्पोर्टिंग क्लब बगलई का मुकाबला बरवारा स्पोर्टिंग क्लब बरवारा के बीच हुआ। मैच की शुरुवात मुख्य अतिथि डॉ राजकिशोर त्रिवेदी और गोरेलाल गौतम द्वारा टॉस करने के बाद हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए बरवारा ने निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 141 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आजाद स्पोर्टिंग क्लब बगलई की टीम की शुरुवात खराब रही, 35 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन पहुंच गई। टीम 9 ओवर में रन 57 बनाकर आल आउट हो गयी। बरवारा 84 रन से विजयी हुआ। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बरवारा के जानकी शरण पांडेय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जिन्होंने शानदार 32 रन और 4 विकेट झटके। मैच के दौरान मैच प्रभारी गौरव मिश्रा, ममतेश द्विवेदी, स्कोरर रमेश मिश्र,अंकुर त्रिवेदी, मीडिया प्रभारी पवन मिश्रा, अंपायर ललित अंकुर, कॉमेंटेटर अजय सिंह सिंह, पुनीत रुद्र, इब्रान राकेश, गोपाल,अजय ठाकुर, फूलचंद्र निषाद, राजेन्द्र त्रिवेदी, अलोपी चतुर्वेदी, शिवभवन व कल्लू वर्मा सहित भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।