– डीएम ने किया वैक्सीनेशन केंद्र का निरीक्षण
चित्रकूट : जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने गुरुवार को विकासखंड कर्वी की ग्राम पंचायत टिटिहरा का औचक निरीक्षण कर वहां चल रहे वैक्सीनेशन कार्य का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए अधिक से अधिक वैक्सिनेशन कराएं तथा बाहर निवास कर रहे लोगों के वैक्सिनेशन की जानकारी उनके परिजनों से प्राप्त करें तथा वैक्सिनेशन होने पर उनके प्रपत्र लेकर संबंधित कर्मचारियों को देकर फीडिंग कराई जाए। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की है कि जिन लोगों की आयु 60 वर्ष से ऊपर हैं, उनका शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएं। उन्होंने कहा कि जिन बालक-बालिकाओं की उम्र 15 वर्ष हो चुकी है, उनका भी वैक्सिनेशन कराया जाए। उन्होंने उपस्थित एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा पंचायत सहायकों से कहा कि आप लोग घर-घर जाकर वैक्सिनेशन कराएं। पंचायत सहायक को निर्देश दिए कि 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों की सूची बनाते हुए उन्हें प्रेरित करके वैक्सीनेशन कराएं तथा समय से फीडिंग भी कराएं। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से यह भी कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आप लोग अधिक से अधिक मतदान करें।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजबहादुर, नायब तहसीलदार कर्वी रामानंद मिश्रा सहित लेखपाल, सचिव, ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।