मास्टर ट्रेनरों को दिया ईवीएम का प्रशिक्षण

मास्टर ट्रेनरों को दिया ईवीएम का प्रशिक्षण
Spread the love

चित्रकूट: आगामी विधानसभा चुनाव के मतदान की तैयारियों के लिए प्रशिक्षण का दौर शुरू हो गया। मंगलवार को सुपर मास्टर ट्रेनरों ने मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया। बताया कि पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम के बारे जानकारी दी जाएगी, जिससे मतदान सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

    विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी जोरों पर है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय के नेतृत्व में सुपर मास्टर ट्रेनर आईटीआई के प्रधानाचार्य विवेक तिवारी व पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता ने ईवीएम के बारे में मास्टर ट्रेनरों को जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर पीठासीन अधिकारियों को इस बारे में प्रशिक्षित करेंगे। बताया कि प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं को भी ईवीएम के बारे में संतुष्ट करना होगा। यह पूरी कवायद मतदान को पारदर्शी बनाने के लिए की जा रही है। सुपर मास्टर ट्रेनर ने बताया कि ईवीएम की ट्रेनिंग के बाद मॉस्टर ट्रेनर कर्मचारियों को प्रशिक्षण देंगे। नामांकन के साथ ही कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

error: Content is protected !!