परिक्रमा मार्ग को साफ-सुथरा रखने के लिए बनाई गई रणनीति 

Spread the love

चित्रकूट : कामदगिरि स्वच्छता समिति द्वारा कामदगिरि परिक्रमा मार्ग के सफाई अभियान में नगर पालिका परिषद सहयोग करेगी। मंगलवार को नगर पालिका कार्यालय में अधिशासी अधिकारी के साथ हुई कामदगिरि स्वच्छता समिति की बैठक में यह तय किया गया कि हर सप्ताह कामदगिरि मार्ग पर सफाई अभियान चलाया जाएगा।

       डीएम के निर्देश पर हुई बैठक में परिक्रमा मार्ग को कैसे साफ और पवित्र बनाया जाए, इस पर चर्चा हुई। बैठक में बरहा के हनुमान जी के पास पंचायत भवन के बगल में मार्ग पर इंटरलाकिंग की आवश्यकता बताने पर अधिशाषी अधिकारी रामअचल कुरील ने कहा कि वह चुनाव बाद यह काम करवा देंगे। परिक्रमा मार्ग पर अन्ना पशुओं का प्रवेश प्रतिबंधित करने के लिए कैटिल बेरीकेडिंग लगाने की व्यवस्था किए जाने व परिक्रमा मार्ग पर लगे लाउडस्पीकरों के माध्यम से स्वच्छता पर जनजागरूकता की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्णय लिया गया। समिति के जिलाध्यक्ष राकेश केशरवानी ने सुझाव दिया कि लोगों से कहा जाए कि घरों का कूड़ा करकट कामदगिरि की तरफ न फेंके। अब नगरपालिका की कूड़ा गाड़ी डोर टू डोर आएगी। सभी लोग कूड़ा इसमें ही डालें। अधिशासी अधिकारी ने आश्वस्त किया कि समिति के सभी सुझावों पर अमल करेंगे और पूरा सहयोग करेंगे। कहा कि परिक्रमा मार्ग में किनारे-किनारे स्टील के डस्टबिन लगाए जाएंगे। जो लोग परिक्रमा मार्ग पर थूकते हैं या कचरा फैलाते हैं, वे लोग डस्टबिन का उपयोग करें।

    बैठक में खाद्य एवं सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, समिति के महामंत्री शंकर यादव, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, राजेश सोनी, वरिष्ठ लिपिक करमोत्तम सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!