शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा कराने में लोग करें मदद- डीएम

शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा कराने में लोग करें मदद- डीएम
Spread the love

– वैक्सीनेशन केंद्र का निरीक्षण कर डीएम ने की लोगों से अपील

चित्रकूट: कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल द्वारा लगातार वैक्सीनेशन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को उन्होंने भंभेट कालोनी राजापुर में वैक्सीनेशन केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एएनएम उपस्थित रही। भंभेट कालोनी में उपस्थित लोगों को जिलाधिकारी ने कहा कि अपने अपने गांव में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराएं एवं दूसरे देशों व दूसरी जगहों से आने वाले लोगों को एक हफ्ते तक घर में ही रखे। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सन की दूसरी डोज को अधिक से अधिक लगवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन बालक-बालिकाओं की उम्र 15 वर्ष हो चुकी है, उनका भी वैक्सीनेशन कराया जाए। सरकार का लक्ष्य है कि 31 जनवरी तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो जाय। जिससे कि सरकार की मंशानुरूप कार्य पूर्ण हो सके एवं संभावित कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सके। उन्होंने उपस्थित एएनएम से कहा कि आप अपने सहयोगियों के साथ घर-घर जाकर वैक्सीनेशन करें, जिससे कि कोई भी व्यक्ति छूटने न पाए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!