चित्रकूट: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा एस के भगत ने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में सोमवार को थाना भरतकूप अन्तर्गत पोलिंग केंद्र प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर व थाना मानिकपुर अंतर्गत पोलिंग केंद्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय ऊंचाडीह का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पोलिंग केंद्रों की व्यवस्थाएं देखीं तथा सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम पंचायत अकबरपुर व ऊंचाडीह के ग्रामीणों से वार्ता कर कोविड नियमों का पालन करते हुये निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान करने की अपील की। साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की भी अपील की।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक भरतकूप दुर्गेश प्रसाद गुप्ता, क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम, प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर गिरेन्द्र सिंह, पीआरओ प्रदीप कुमार सहित सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।