शासन के निर्देशानुसार पूरा करें वैक्सीनेशन कार्य

शासन के निर्देशानुसार पूरा करें वैक्सीनेशन कार्य
Spread the love

– बैठक में डीएम ने दिए निर्देश

चित्रकूट: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं के वैक्सीनेशन के संबंध में इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक आयोजित की गई।

    बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिसका निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग के अनुसार बच्चों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं की जन्म तिथि 31 दिसंबर 2007 से पूर्व की है, उन्हें वैक्सीनेशन की प्रथम डोज लगाई जाए। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का वैक्सीनेशन हो गया है, उसकी पोर्टल पर भी फीडिंग करते रहे। सभी लोग इस कार्य में लगकर शासन के निर्देशानुसार कार्य करें एवं जो सही जानकारी हो, उसी को डाटा में फीड कराएं एवं बच्चों से अपील करें कि मास्क लगाएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इ

    इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम सहित समस्त इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!