अवार्ड पाकर प्रफुल्लित हुए वैज्ञानिक और शोधकर्ता

Spread the love

चित्रकूट: महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित भूमि सुपोषण विषयक नेशनल सेमिनार में कलश रिसर्च एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा संयोजित अवार्ड सेरिमनी में कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने प्रतिभागी वैज्ञानिकों के पेपर प्रजेंटेशन, शोध कार्यो, पेपर एंड बुक पब्लिकेशन आदि के श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर युवा, सीनियर0, बुमेन और एमिनियंट साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया। कुलपति प्रो भरत मिश्रा और राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के राष्ट्रीय महासचिव गोलोक बिहारी राय के हाथों अवार्ड पाकर वैज्ञानिक और शोध कर्ता प्रफुल्लित हुए।

     आयोजन के राष्ट्रीय संयोजक/सचिव डॉ उमेश कुमार शुक्ला व कलश सोसाइटी के निदेशक डॉ अमिताभ चंद्र द्विवेदी ने बताया कि प्रो अंजनी कुमार मिश्रा को एमिनियंट साइंटिस्ट अवार्ड, डॉ अभिषेक सिंह व डॉ रहमान को सीनियर साइंटिस्ट अवार्ड और डॉ अश्विनी अवस्थी को सोशल साइंटिस्ट अवार्ड मिला है। डॉ सौम्या सिंह को यंग वुमेन साइंटिस्ट अवार्ड दिया गया है। इसी प्रकार यंग साइंटिस्ट अवार्ड स्वाति त्रिपाठी को दिया गया है। इसके अलावा डॉ ज्योत्सना शुक्ला, वीरेंद्र कुमार रजक, डॉ अशोक कुमार तिवारी, डॉ सोनू कुमार यादव, डॉ नितिन कुमार गुप्ता, डॉ बृजेश कुमार पांडेय, डॉ गौरव शुक्ला व डॉ वीरेंद्र कुमार प्रजापति को भी अवार्ड प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!