चित्रकूट: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री और जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय के बहाली की खबर जैसे ही सोमवार को लखनऊ से चित्रकूट पहुँची, जिले के प्राथमिक शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। निदेशक, बेसिक शिक्षा लखनऊ ने शिक्षक नेता पर की गई कार्रवाई को निरस्त करते हुए बहाली का आदेश जारी किया है।
बात दें कि शिक्षक नेता अखिलेश पांडेय कंपोजिट विद्यालय रामपुर में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात हैं। पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक राजनैतिक दल के पदाधिकारी की शिकायत पर उन्हें निलंबित करने के एक सप्ताह के अंदर ही उनकी सेवा समाप्त कर दी थी। जबकि इसी शिकायत की जांच शासन स्तर पर प्रयागराज के मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक को दे दी गयी थी। बीएसए ने एड़ी बेसिक की जांच रिपोर्ट का इन्तजार भी नही किया और सेवा समाप्ति की कार्रवाई कर दी। कार्रवाई के कुछ दिनों बाद ही उक्त अधिकारी को शासन ने स्थानांतरित कर दिया था। पर श्री पांडेय की ससम्मान बहाली में करीब दस माह से ज्यादा समय लग गया। पांडेय की बहाली की खबर सोमवार को शाम जैसे ही जिले में आई, शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। दर्जनों शिक्षकों ने बस स्टैंड में एकत्र होकर अपने नेता को फूल माला से लाद दिया। शिक्षकों ने इसे सत्य की जीत बताते हुए खुशी जताई है। इस मौके पर आलोक गर्ग, लवलेश सिंह, साकेत शुक्ला, अनुज पांडेय, शिव भूषण त्रिपाठी, शिव औतार सिंह, गीत श्रीवास्तव, देव यादव, मनीष शुक्ला, रामभूषण पांडेय, कमलेश मिश्र, भरत पांडेय, विराग शुक्ला, अतुल द्विवेदी, विजय शुक्ला, रामभद्र त्रिपाठी व अनूप शुक्ल सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे। सोशल मीडिया में इसके बाद से श्री पांडेय को बधाई देने का दौर चल रहा है।
शिक्षक नेता अखिलेश पांडेय ने कहा कि आज की जीत मेरी नहीं सभी शिक्षकों की जीत है। हजारों लोगों की दुआओं का यह असर है जिससे आज षडयंत्र हारा एवं न्याय और सच्चाई की जीत हुयी। सबके सहयोग से आगे भी न्याय और सच्चाई की जीत होती रहेगी।