खोये हुए 38 मोबाइल पुलिस ने किया बरामद

Spread the love

 

:पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल धारकों को उनके मोबाइल सौपे

: मोबाइल पाकर मोबाइल धारकों के चेहरे खिले

चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में प्रभारी सर्विलांस/स्वाट श्री एमपी त्रिपाठी के नेतृत्व में सर्विलांस/स्वाट टीम द्वारा गुमशुदा/खोये हुए कुल 38 अदद मोबाइल फोन बरामद किए। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रूपये हैं, को सकुशल बरामद कर मोबाइलधारकों को सुपुर्द किया गया।
उल्लेखनीय हैं कि गुम/खोए हुए मोबाइल धारकों द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपना मोबाइल खोने के सम्बन्ध में पूर्व में विभिन्न तिथियों में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्विलांस/स्वाट टीम को गुम/खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये थे । प्रभारी सर्विलांस/स्वाट टीम एमपी त्रिपाठी के नेतृत्व में सर्विलांस/स्वाट टीम द्वारा लगातार परिश्रम करते हुए 38 गुमशुदा/खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने सभी मोबाइल धारकों को बुलाकर उनके मोबाइल सौपे। मोबाइल पाकर उन सभी के चेहरे खिल उठे।

*बरामदगी करने वाली टीमः-*
1. प्रभारी सर्विलांस/स्वाट टीम श्री एम0पी0 त्रिपाठी
2. उ0नि0 श्री राधाकृष्ण तिवारी
3. उ0नि0 श्री संदीप कुमार पटेल
4. उ0नि0 श्री अनिल कुमार साहू
5. आरक्षी जितेन्द्र कुमार
6. आरक्षी रोहित कुमार सिंह
7. आरक्षी आशीष यादव
8. आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार
9. आरक्षी आदित्य कुमार
10. आरक्षी राहुल कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!