चित्रकूटः यूपी सरकार के मिशन रोजगार के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ में नायब तहसीलदार और सहायक शिक्षकों के पद पर चयनित हुए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए। इस दौरान सीएम ने कहा कि मिशन रोजगार लगातार यूपी के लोगों की मदद के लिए कारगार साबित हो रहा है।
सीएम के हाथों नियुक्ति पत्र पाने का मौका शहर की छात्रा साधना अग्रहरि को भी मिला। पत्रकार संदीप अग्रहरि की बहन साधना अग्रहरि का चयन राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहपुर में हिंदी प्रवक्ता के रूप में हुआ है। साधना अग्रहरि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। लखनऊ में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित नायब तहसीलदारों, प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित करते मुख्यमंत्री ने कहा कि चयन प्रक्रिया को एक समय सीमा के अंदर पूरा किया गया। चयन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की सिफारिश, लेन-देन या किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं हुआ है, जो 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में एक चुनौती था।