: जिला प्रशासन से सभी गौशालाओं में अलाव जलवाए जाने की मांग
चित्रकूट: गौशाला की अन्ना गायों को असमय बारिश ने दुर्दिन दिखा दिए। बेतरतीब बनी ज्यादातर गौशालाओं के शेड में पानी भर गया। भीषण ठंड में नीचे कीचड़ ने मानों गायों पर कहर बरपा दिया।
बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि बारिश के बीच अचानक उन्होंने डेलौरा और गढ़ीवा की गौशाला में इंतजामों को जाकर देखा। डेलौरा की गौशाला में टीनशेड के नीचे पानी भर गया था और गायें कीचड़ में खड़ी थीं। यहां लगभग तीन सैकड़ा गायें कैद थीं और शेड सभी के खड़ी होने के लिए भी अपर्याप्त है । अपरान्ह चार बजे तक गायों को धान का पैरा भी नहीं पड़ा था, कैसे पैरा खिलाया जाय इस पर गौशाला की सेवा में लगे चार सेवादार चर्चा कर रहे थे । गायों की दशा देखकर आह निकल गई। भीषण ठण्ड में ये बेजुबान जानवर रात कैसे गुजारेंगे यह सोचकर मन कांप गया। गढ़ीवा में बनी बनाड़ी ग्राम पंचायत की गौशाला में जानवर चरकर चार बजे के करीब लौटे थे। सभी शेड के नीचे थे लेकिन परिसर में कीचड़ था। यह केवल नजीर है जिले की तमाम गौशालाओं में बारिश ने गायों पर कहर बरपा दिया है। हाड़कंपाऊ ठंड में गौशालाओं में गायों को दुर्दिन याद आ गए। बुन्देली सेना जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले की ज्यादातर गौशालाओं में बारिश ने संकट पैदा कर दिया है। भीषण ठण्ड से इन बेजुबानों को बचाने के लिए गौशालाओं में अलाव जलवाने की जरूरत है। जिलाधिकारी से अलाव की व्यवस्था और त्वरित समाधान की मांग सेना ने की है। साथ ही प्रधान और सचिवों से भी गौशालाओं में अगले एक सप्ताह के लिए विशेष प्रबंध किए जाने का अनुरोध किया है।