चित्रकूट। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 में स्वीप योजना के अंतर्गत विधानसभा 236 एवं 237 विधानसभा में मॉडल बूथ बनाए जाने के संबंध में एक आवश्यक बैठक संबंधित अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिशाषी अधिकारियों से कहा कि शहर के जिन बूथों पर छाया नहीं है तो वहां पर छाया की व्यवस्था कराएं तथा कुछ बूथों को माडल बूथ बनाकर सजावट करके पीने के पानी की व्यवस्था कराएं, उसकी अभी से ही तैयारी कर लें ताकि 26 फरवरी तक हो सके। उन्होंने अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव से कहा कि आप इनके तैयारी के संबंध में समीक्षा करें। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देकर आप लोग माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालयों में बूथों में अच्छी सजावट करके मॉडल बूथ बनाएं, सेल्फी प्वाइंट एवं पेयजल की व्यवस्था कराएं। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जो आदर्श बूथ बनाए जाएं तो वहां पर किसी संस्था आदि का नाम नहीं दर्शाया जाएगा तथा जहां पर सखी बूथ बनाए जाए वहां पर भी अच्छी व्यवस्था करके सजावट करें। उन्होंने तहसीलदारों, अधिशाषी अधिकारियों से कहा कि बूथ लेवल आफीसरों की समीक्षा करके शत-प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में तहसीलदार कर्वी श्री संजय अग्रहरी, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राजीव रंजन मिश्र, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी श्री राम अचल कुरील, मऊ/ मानिकपुर श्री राम आशीष वर्मा व राजापुर श्री बी एन कुशवाहा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।