चित्रकूट। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने लगातार आठवें दिन नगर पालिका के वार्ड 23 बल्दाऊगंज कर्वी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर कहा कि 27 फरवरी को सभी लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।
मंगलवार को जिलाधिकारी ने चौपाल में कहा कि पिछले चुनाव में आप के वार्ड का मतदान पचास फीसदी से भी कम था। यहां आधे लोगों ने वोट डाले थे। इस बार सौ फीसदी मतदान करें। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश हैं कि जिनके नाम मतदाता सूची में हैं, वह लोग अधिक से अधिक मत डालें। बूथ लेबिल आफीसर घर-घर जाकर मतदाता पर्ची देंगे। उसे लेकर मतदाता पहचान पत्र लेकर वोट डालें। वोट डालने के कई विकल्प हैं। आधारकार्ड, बैंक पासबुक व पैनकार्ड से भी मतदान कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव में लगभग दस हजार कर्मचारी व 36 कम्पनी पैरामिलेट्री फोर्स सुरक्षा को लगाया गया है। कुछ लोग अफवाह फैलाते हैं कि फोर्स भगा देती है। ऐसा नहीं है। फोर्स सुरक्षा के लिए लगाई गई है, भगाने को नहीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आप सभी लोग शत-प्रतिशत मतदान करेंगे। एडीएम न्यायिक वन्दिता श्रीवास्तव ने कहा कि दूसरे वार्ड के मुकाबले आपके वार्ड का मत प्रतिशत बहुत कम रहा है। बीएलओ से मिलकर मतदाता पर्ची का समाधान करायें। एसडीएम पूजा यादव ने कहा कि परिवार के मतदाता तथा पास-पडोस के लोगों को प्रेरित कर मतदान को ले जायें। स्वीप अभियान के सदस्य मइयादीन पटेल ने कहा कि जिले में पहली बार जिलाधिकारी खुद मोहल्ले-मोहल्ले जाकर 27 फरवरी को चुनाव में मतदान को प्रेरित कर रहे हैं। सभी लोग मतदान करें। लोकतंत्र के मन्दिर में एक वोट का मूल्य बहुत होता है। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, ईओ रामअचल कुरील, नगर पालिका के केके शुक्ला, वार्ड मेम्बर रमेश चन्द्र सोनी व स्वच्छ भारत मिशन के शिवा कुमार आदि मौजूद रहे।