दिव्यांगजनों को जागरूक करने के लिए निकाली गई जागरूकता रैली

Spread the love

– डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

चित्रकूट: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत दिव्यांगजनों को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर से दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता रैली का हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि सभी दिव्यांगजन स्वयं मतदान करें तथा अपने साथियों को भी प्रेरित करें।

    यह रैली जिला मुख्यालय के पटेल तिराहा, ट्रैफिक चौराहा होते हुए एलआईसी तिराहा पर समाप्त की गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में दिव्यांगजनों द्वारा प्रतिभाग किया गया। दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम के सफल आयोजन में शशिभूषण सिंह व उनके साथियों की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)/स्वीप प्रभारी वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कुंवर बहादुर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया, जिला प्रोवेशन अधिकारी रामबाबू विश्वकर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजबहादुर सिंह, वरिष्ठ सहायक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग अरविन्द कुमार, बचपन डे केयर सेण्टर शिवरामपुर के समन्वयक विष्णुदत्त बादल, कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केशरवानी व महामंत्री शंकर प्रसाद यादव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!