चित्रकूट। जनपद में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पांचवें चरण में 27 फरवरी को होना है। अभी तक सभी पार्टियों के प्रत्याशी घोषित नहीं हुए है लेकिन नामांकन पत्र भरने की तैयारी प्रशासन ने पूरी कर ली है। जिले की दोनों विधानसभा सीट चित्रकूट और मानिकपुर पर पांचवें चरण में होने वाले मतदान को निर्वाचन की अधिसूचना एक फरवरी को होगी और इसी दिन से नामांकन शुरू हो जाएंगे। जो आठ फरवरी तक किए जा सकेंगे। फार्मों की जांच नौ फरवरी, नाम वापसी 11 फरवरी को और इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। दोनों विधानसभा के लिए कलेक्ट्रेट में नामांकन होंगे। पूरे परिसर में बैरीकेटिंग कर दी गयी है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए है। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला और पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने नामांकन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने नामांकन करने वालों से अपील की है कि शासन द्वारा निर्धारित कोविड 19 गाइडलाइन और चुनाव आचार संहिता का पालन करें। उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।