भारी सुरक्षा के बीच शिक्षक पात्रता परीक्षा सम्पन्न

Spread the love

चित्रकूट। जिले में शिक्षक पात्रता परीक्षा भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम ने बताया कि जनपद में प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 12 कालेज एवं उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 8 कॉलेजों में परीक्षाएं हुई। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में 828 एवं द्वितीय पाली में 605 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।

    जिलाधिकारी  शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने प्राथमिक स्तर के प्रथम पाली का निरीक्षण कृषक इंटर कॉलेज भौरी, त्यागी इंटर कॉलेज ऐचवारा, चित्रकूट इंटर कॉलेज चित्रकूट, जी0जी0आई0सी0, गोस्वामी तुलसीदास राजकीय  स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्वी, सेठ राधा कृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर केंद्र में किया। द्वितीय पाली की उच्च प्राथमिक स्तर के परीक्षा के दौरान उन्होंने श्री गंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कॉलेज कर्वी, पालेश्वर नाथ इंटर कॉलेज पहाड़ी चित्रकूट, गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्वी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कुछ परीक्षार्थियों के पहचान पत्र एवं अन्य आईडी देखी तथा कक्ष निरीक्षकों को निर्देश दिये कि परीक्षा के समय तक कक्ष का भ्रमण करते रहे। उन्होने उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये कि परीक्षा के दौरान कोई भी बाहरी व्यक्ति को कालेज में प्रवेश न करने दें और तथा कोरोना प्रोटोकाल के तहत समस्त स्टाफ एवं परीक्षार्थियों को मास्क लगवायें। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों एवं पुलिस फोर्स को निर्देश दिये कि परीक्षा के समय तक कालेज के आस-पास किसी व्यक्ति को ठहरने ने दें। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारीगणों के नेतृत्व में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में पुलिस द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ परीक्षा करायी गईं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!