मतदाताओं को जागरूक कर बढ़ाएं मतदान प्रतिशत- एडीएम

मतदाताओं को जागरूक कर बढ़ाएं मतदान प्रतिशत- एडीएम
Spread the love

चित्रकूट : अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बीती आठ जनवरी  को आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तिथियां घोषित की जा चुकी है, जिसके साथ ही जनपद में आदर्श आचार सहिता लागू हो गई है। जनपद में चुनाव आगामी 27 फरवरी को होना है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्य को आदर्श आचार सहिता का अनुपालन कराते हुए पूर्ण कराया जाना है, जिसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी विजिल एप लान्च किया गया है, जिसके माध्यम से कोई भी नागरिक आदर्श आचार सहिता के उल्लंघन के किसी भी मामले को एप के माध्यम से फोटो व वीडियो शेयर करते हुए शिकायत कर सकते हैं अथवा वोटर हेल्प लाइन नंबर 1950 में काल करके भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

    अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने बताया कि स्वीप योजना के अंतर्गत जनपद चित्रकूट में मतदान प्रतिशत बढ़ाया जाना है। जनपद चित्रकूट में वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव व वर्ष 2019 के संसदीय चुनाव के अंतर्गत जनपद के समस्त बूथों में वोटर टर्न आउट का अवलोकन किया गया। जिसमें पाया गया कि जनपद चित्रकूट में वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में वोटर टर्नआउट 61.02 तथा 2019 के संसदीय चुनाव में वोटर टर्नआउट 58.01 रहा है, तत्क्रम में इसमें प्रभावी परिवर्तन के लिए रणनीति के तहत 10 प्रतिशत सबसे कम वोटर टर्नआउट वाले बूथों का चयन किया गया है, जहां स्वीप के अंतर्गत विभिन्न कार्ययोजना बनाई गई है। जिसमें उन बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता के अंतर्गत अधिकारियों को नामित करते हुए 16 जनवरी से 20 फरवरी तक विभिन्न  कार्यक्रमों का आयोजन करना है। कहा कि कम मतदान प्रतिशत होने के मुख्य कारणों में से एक प्रवासी मजदूरों का मतदान में भाग न लेना हैं जिसके क्रम में प्रवासी मजदूरों के परिवारों के सदस्यों से मिलकर उनके माध्यम से प्रवासी मजदूरों को बुलाकर मतदान करने को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि समस्त नामित अधिकारियों को उक्त कार्यक्रम को कोविड-19 गाइडलाइन के अनुरूप संपन्न कराना है।

error: Content is protected !!