• चाइल्डफण्ड ने उपलब्ध कराया अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे
मानिकपुर- चित्रकूट। गर्भवती महिलाओं को जो समय-समय पर जाँच की आवश्यकता होती है और इसके लिए वह चित्रकूट या फिर प्रयागराज जाती थी। गुरुवार को चाइल्डफण्ड के सहयोग से अल्ट्रासाउंड एवं एक्स रे मशीन की सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रं मानिकपुर में उपलब्ध कराई गयी है अब गर्भवती एवं अन्य लोगो की अल्ट्रासाउंड एवं एक्स रे के लिए बाहर नहीं जाने पड़ेगा। गर्भवती महिलाओं की सारी जांचे अब स्वास्थ्य केंद्र में होंगी। मुख्य चिकित्साधिकारी ड़ा भूपेश द्विवेदी ने उद्घघाटन के दौरान कहा कि अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे मशीन के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक और ऑपरेटर की तैनाती की जाएगी ।
मुख्य चिकित्सा आधिकारी ने कार्यक्रम का फीता काट कर उदघाटन किया गया। उप जिलाधिकारी प्रमेश श्रीवास्तव ने कहा कि मानिकपुर की जनता को इन सुविधाओं से काफी लाभ मिलेगा । हर माह लगभग 150 गर्भवती महिलों का रजिस्ट्रेशन होता है उन सभी को अभी तक जांच के लिए बाहर जाना पड़ता था, अब स्थानीय स्तर पर यह सुविधा मिल सकेगी। आशा है कि मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिले का आदर्श स्वास्थ्य केंद्र होगा ।
आशीष कुमार ने चाइल्ड फण्ड इंडिया के बारे में बताया कि यह एक ग्लोबल संस्था है जो भारत देश में 15 राज्यों के 84 जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आजीविका सम्वर्धन हेतु कार्य कर ही है। कोविड को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी ।
स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि अब हम कोविड या अन्य चुनौतियों का आसानी से सामना कर सकते हैं अब हमारे पास पर्याप्त चिकित्सा संशाधन मौजूद हैं।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार विवेक कुमार, डा मनीष कुमार, कृष्ण कुमार व रामनिरंजन मिश्रा आदि उपस्थिति रहे ।