चित्रकूट: अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय ने शुक्रवार को थाना भरतकूप का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखान, बंदीग्रह, प्रभारी निरीक्षक कार्यालय, बैरिक, मैस का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक भरतकूप को सफाई सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने थाना परिसर में अपराध रजिस्टर, ऑर्डर बुक न्यायालय, हिस्ट्रीशीटर, पुरस्कार घोषित रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर, महिला अपराध रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर आदि का अवलोकन कर प्रभारी निरीक्षक भरतकूप को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक भरतकूप दुर्गेश प्रसाद गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।