अपर पुलिस महानिदेशक ने किया बूथों का निरीक्षण

अपर पुलिस महानिदेशक ने किया बूथों का निरीक्षण
Spread the love

चित्रकूट: अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रेमप्रकाश ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बूथों का मुआयना कर व्यवस्थाएं देखीं। बाद में पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसपी धवल जायसवाल भी मौजूद रहे।

एडीजी ने बीते दिन शहर में पोलिंग सेंटर ज्ञान भारती इंटर कॉलेज व कंपोजिट विद्यालय नई बाजार का निरीक्षण किया। भरतकूप के प्राथमिक विद्यालय में भी व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने यहां संबंधित प्रभारियों से सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। बाद में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर हिदायत दी कि अपराधी तत्वों पर विशेष निगाह रखी जाए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय,  क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय,  मऊ सुबोध गौतम,  लाइन एवं अपराध हर्ष पांडेय आदि उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!