उपजिलाधिकारी ने 13 अतिक्रमणकारियों को किया चिन्हित

उपजिलाधिकारी ने 13 अतिक्रमणकारियों को किया चिन्हित
Spread the love
– अधिशाषी अधिकारी ने थमाया नोटिस, 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने की दी गई चेतावनी
राजापुर- चित्रकूट। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तालाबों में अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत राजापुर तहसील क्षेत्र के प्रत्येक गांवों में लेखपालों के माध्यम से श्रेणी 6 में दर्ज तालाबों को चिन्हित कराने का आदेश
उपजिलाधिकारी द्वारा दिया गया। इसी क्रम में कस्बे के कई तालाबों को चिन्हित कर अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस निर्गत की गई है।
        बताते चलें कि जिलाधिकारी के निर्देशन में उपजिलाधिकारी राजापुर प्रमोद झाँ द्वारा श्रेणी 6 में दर्ज गाटा संख्या 676 रकबा 0735 हेक्टेयर जो सरकारी अभिलेखों में तालाब के रूप में दर्ज है जिसकी पैमाइस  दौरान पाया गया कि उक्त तालाब के आंशिक भाग पर बाउंड्री, दीवार व मकान बनाकर अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिन्हें अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत बीएन कुशवाहा तथा सदर लेखपाल प्रदीप तिवारी द्वारा 13  अतिक्रमणकारियों को नोटिस दी गई है।
       उपजिलाधिकारी प्रमोद झाँ ने बताया कि ग्राम पंचायत भभेंट के मजरा मझगाँव मुश्तकिल जो गाटा संख्या 676 तालाब के रूप में दर्ज है। उत्तर प्रदेश सरकार के मंशानुरूप तालाबों के पुनरुद्धार कराने के स्पष्ट निर्देश मिले हैं, इसी क्रम में 13 लोगों को राजस्व संहिता की धारा 67 के अंतर्गत नोटिस देकर 24 घंटे के अन्दर अवैध कब्जे को हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं। यदि 24 घंटे के अन्दर अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो पुलिस बल के साथ अवैध कब्जे को गिरा दिया जाएगा। साथ ही उसमें आने वाले व्यय को अतिक्रमणकारियों से आरसी के माध्यम से हर्जा खर्चा वसूल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजापुर तहसील क्षेत्र के 165 गांवों में लेखपालों के माध्यम से श्रेणी 6 में दर्ज तालाबों को चिन्हित कराकर उन्हें तालाब का स्वरूप दिया जाएगा और अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
error: Content is protected !!