डीएम ने की गेहूं खरीद सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की

Spread the love

चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में गेहूं खरीद, पीएम स्व निधि योजना, कोविड वैक्सीनेशन, पेयजल, स्कूल चलो अभियान व फॉरेस्ट फायर आदि की दैनिक समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के 37 क्रय केंद्रों पर 17 किसानों द्वारा 84.60 एमटी (846 कुंतल) गेहूं की खरीद हुई। उन्होंने बताया कि 1925 किसानों का रजिस्ट्रेशन कराया गया है। उन्होंने गेहूं क्रय केंद्रों पर उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली। साथ ही अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह को निर्देशित किया कि इसकी लगातार निगरानी करते रहे। पीएम स्व निधि योजना के बारे में अपर उप जिला अधिकारी सत्यम मिश्रा ने बताया कि योजना के अंतर्गत आज 14 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुए। 916 के सापेक्ष कुल 445 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। उन्होंने एलडीएम को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराएं, नगर पालिकाओं से भी फार्म भरवाए, जो लोग बाहर चले गए हैं उनके घर घर जाकर फोटो व पहचान पत्र लेकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि इसे गति देने की जरूरत है। मानिकपुर से अच्छी स्थिति राजापुर की है। एलडीएम को निर्देशित किया कि बैंकों से आप रजिस्ट्रेशन के लिए कहें जिससे कि रजिस्ट्रेशन हो सके। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत उन्होंने बताया कि प्राइमरी स्कूलों में 851 का नया नामांकन एवं जूनियर में 300 का नया नामांकन हुआ है। उन्होंने कहा कि स्कूल चलो अभियान समय से नामांकन कराएं नहीं तो यह निकल जाएगा। कहा कि जब तक लक्ष्य पूर्ण न हो सभी एबीएसए दैनिक समीक्षा करें जिससे लक्ष्य पूरा हो सके। वन विभाग की ओर से  बताया गया कि अमरावती आश्रम में आग लगी थी जो बुझा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 19 जगहों पर आग लग चुकी है। उन्होंने कहा कि यह आग मानव जनित है उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी लापरवाही कर रहे हैं उसको निकाल कर बाहर करें। आग लगने की स्थिति हमें इस साल शून्य पर लाना है। पेयजल से संबंधित उन्होंने कहा कि जनपद में पेयजल की समस्या से संबंधित शिकायत हेतु कंट्रोल रूम नंबर 298090 पर कॉल कर सकते हैं। जो भी समस्या होगी उसका निस्तारण करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छोटे-मोटे रिबोर को सूची मिली है उस समस्या का निस्तारण किया जा रहा है। वाटर लेवल नीचे चले गए हैं जिससे कि पानी की समस्या हो रही है उसको भी देखा जा रहा है। उन्होंने जानकारी चाही कि टैंकर नियमित रूप से चलाये जा रहे हैं कि नहीं। इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि 29 टैंकर चल रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले 3 साल से जहां जहां पानी की समस्या आ रही है वहां पर वैकल्पिक व्यवस्था कर दिया जाए चाहे आवश्यकता हो या न हो। कोविड वैक्सीनेशन में उन्होंने बताया कि 12 से 14 वर्ष के उम्र के 659 टीका आज लगे हैं अब तक टोटल 8062 टीके लगाये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जो टीकाकरण हो रहे हैं उसकी फीडिंग भी करते चलें। जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग सुबह स्कूल जाएं जिससे बच्चे मिलेंगे और टीकाकरण हो जाएगा। 15 से 17 वर्ष के उम्र के 69556 लक्ष्य था जिसमें 62126 का टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने कहा कि 60प्लस में प्रिकॉशन डोज दिया जा रहा है कि नहीं इसमें भारत सरकार ने आदेश दिया है कि जो डोज 3 महीने का था अब 2 महीने के अंतराल में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका लगातार प्रसार हो रहा है। उन्होंने संचारी रोग व इंद्रधनुष मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, जल निगम से अधिशाषी अभियंता रमाशंकर मिश्रा व उप जिलाधिकारी सत्यम मिश्रा आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

———————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!