– सफाई के साथ चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
चित्रकूट : कामदगिरि स्वच्छता समिति ने नियमित सफाई अभियान के तहत परिक्रमा पथ पर साक्षी गोपाल मंदिर के पास सफाई की। लोगों से अपील की गई कि वे घर का कचरा पहाड़ की तरफ न फेंके। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों व समाजसेवियों ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोगों से बढ़-चढ़कर वोट डालने को कहा।
समिति के अध्यक्ष राकेश केशरवानी ने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान के आधार पर वोट डालकर लोकतंत्र को मजबूत किया जाए। सभी लोगों को सफाई के साथ-साथ मतदान के प्रति भी जागरूक रहना बहुत जरूरी है। गायत्री शक्तिपीठ के रामनारायण त्रिपाठी ने भी लोगों से मतदान का अनुरोध किया। इस मौके पर मप्र नगर पंचायत के प्रमुख प्रशासक एसडीएम बीपी त्रिपाठी, प्रभारी सीएमओ सुरसेन सिंह, समाजसेवी विनोद शर्मा, शंकर यादव. राजेंद्र त्रिपाठी, सूर्यसेन सिंह, गया प्रसाद द्विवेदी, शिवशंकर सिंह, नगर पालिका सुपरवाइजर जानकी प्रसाद कुशवाहा, विनोद सिंह, रंजीत, मोनू, सुरेंद्र, आकाश व अभिलाष आदि मौजूद रहे।