घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए करें प्रेरित

घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए करें प्रेरित
Spread the love

– मतदाता जागरूकता अभियान में लगे नोडल अधिकारियों की बैठक

चित्रकूट। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में स्वीप योजना के अंतर्गत नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता को लगाए गए नोडल अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारियों से कहा कि वोटर टर्नआउट को कैसे बढ़ाया जाए इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं। कहा कि जनपद में जिन पोलिंग में पिछली बार मतदान प्रतिशत कम रहा है वहां पर फोकस करके बढ़ाया जाए। मतदाता को वोट डालने में क्या परेशानी है उसमें यह भी देखें। आप लोग कार्य करेंगे तो मतदान का प्रतिशत अवश्य बढ़ेगा। निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार मतदान के लिए एक घंटा समय भी बढ़ाया गया है, वाहनों पर भी कोई रोक नहीं है, मतदान केंद्र के 100 मीटर के बाहर तक लोग वाहन ले जा सकते हैं। जो लोग बाहर हैं उन्हें उनके परिवार वालों से मतदान के दिन बुलाने के लिए प्रेरित करें। मतदान के दिन बूथों को सजाया भी जाएगा, इस संबंध में शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग अपने अपने गांव में पंचायत सहायक, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, विद्यालय के अध्यापकों, आशा, आंगनवाड़ी और एएनएम को लगाकर लोगों को घर-घर जाकर मतदान के लिए प्रेरित करें। जैसे हम सब लोगों ने वैक्सीनेशन के कार्य को मिलकर अच्छा किया है, उसी प्रकार से इस कार्य का भी परिणाम अच्छा आना चाहिए, आप सभी को इस कार्य का रिजल्ट 27 फरवरी  की शाम को देखने को मिलेगा। बूथ लेवल ऑफीसर मतदाता पर्ची अवश्य बांट दें उसकी जानकारी करें तथा जो मतदाता पर्ची वितरण का रजिस्टर है उसका भी आप लोग अवलोकन करें। उन्होंने कहा कि बूथों पर छाया की भी व्यवस्था कराई जाएगा।

    अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव ने सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने गांव के हर मजरे पर घर- घर लोगों को जागरुक करके अधिक से अधिक मतदान कराएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर उपजिलाधिकारी सत्यम मिश्रा व आकांक्षा सिंह सहित समस्त नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!