चित्रकूट। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में सोशल मीडिया के संबंध में समिति के सदस्यों के साथ एक बैठक का आयोजन सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
जिलाधिकारी ने अपर उप जिला अधिकारी सत्यम मिश्रा को निर्देश दिए सोशल मीडिया पर जो भी निर्वाचन की गतिविधियां तथा सकारात्मक कार्य किया जा रहा है, उसे सोशल मीडिया फेसबुक तथा ट्विटर पर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हेतु डाला जाए। उन्होंने कहा कि इसका आप लोग विशेष ध्यान दें कि किसी भी प्रकार की नकारात्मक खबर नहीं जाना चाहिए और अगर कोई खबर सोशल मीडिया पर नकारात्मक चल रही है तो उस पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित हो तथा सोशल मीडिया के सभी सदस्य नकारात्मक खबरों पर विशेष ध्यान देते रहें। उन्होंने कहा कि स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम जो चल रहा है उसे प्रतिदिन डाला जाए, मतदान के दिन कोविड-19 से बचाव की क्या तैयारी की गई है, दिव्यांग तथा बुजुर्गों के मतदान के लिए क्या व्यवस्था की गई है, इसकी भी जानकारी दी जाय। इसके साथ ही प्रशिक्षण, रेंडमाइजेशन व अन्य गतिविधियों का भी प्रचार प्रसार कराएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र कुमार व समिति के सदस्य पत्रकार सत्य प्रकाश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।