अंतर्जनपदीय शस्त्र आपूर्तिकर्ता को दबोचकर शस्त्र फैक्टरी किया भंडाफोड़

Spread the love

– पांच लाख दस हजार का गांजा बरामद

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर मऊ थाना पुलिस टीम ने अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड कर अंतर्जनपदीय शस्त्र आपूर्तिकर्ता को दबोचकर 15 शस्त्र व शस्त्र बनाने के औजार बरामद किये।

    सोमवार को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि एएसपी शैलेन्द्र कुमार राय की देखरेख व सीओ मऊ सुबोध गौतम के मार्गदर्शन में मऊ थानाध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह की टीम ने विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को बरियारीकला गांव के सामने पहाड के पीछे टीला के नीचे अवैध ढंग से चल रही शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड किया है। अवैध शस्त्र फैक्टरी चलाते हुए अंतर्जनपदीय शस्त्र सप्लायर आनन्द देव विश्वकर्मा पुत्र शिवचरन निवासी बरियारीकला को दबोचकर 14 अदद तमंचा देशी 315 बोर, एक अदद तमंचा 12 बोर, दो जिन्दा कारतूस, भारी मात्रा में अधबने तमंचे व नाल तथा औजार बरामद किये। थाना पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी आनन्द देव विश्वकर्मा को जेल भेज दिया है। आनन्द देव विश्वकर्मा पर प्रयागराज समेत विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। टीम में मऊ थानाध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह, दरोगा कन्हैया बख्श सिंह, दीवान राजबहादुर यादव, सिपाही अंकित सिंह, अरविन्द मौर्या व विवेक यादव आदि शामिल रहे।

पांच किलो गांजा बरामद

 मऊ थाना पुलिस ने बांदा-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के चंदई मोड से फूल सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी गढवा को दबोचकर पांच किलो सौ ग्राम गांजा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा है। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय कीमत पांच लाख दस हजार रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!