निर्वाचन से सम्बंधित सभी जानकारियों को भली-भांति समझें मतदान कार्मिक- डीएम

निर्वाचन से सम्बंधित सभी जानकारियों को भली-भांति समझें मतदान कार्मिक- डीएम
Spread the love

– डीएम ने लिया प्रशिक्षण व्यवस्था का जायजा

चित्रकूट : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने सोमवार को अशोक पब्लिक स्कूल खोह में होने वाले मतदान कार्मिकों की प्रशिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसमें कुल आठ कमरों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें प्रत्येक कमरे में 40 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से एक बजे तक एवं द्वितीय पाली में दो से पांच बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

      उन्होंने कहा कि ईवीएम का प्रशिक्षण भली भांति से समझकर सीख लें। जिससे कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव हो सके। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि यहां पर साफ-सफाई एवं पानी की व्यवस्था रहनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग बूस्टर डोज नहीं लगाए हैं, वह बूस्टर डोज लगवा ले। कहा कि प्रत्येक प्रशिक्षण के अंत में जो भी कर्मचारी अनुपस्थित रहेंगे, उनकी सूचना निर्वाचन आयोग को दी जाएगी। इसके बाद जिलाधिकारी तहसील कर्वी में गए, जहां पर निर्वाचन सामग्री रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण को पूरी सावधानी के पूरा कराएं। साथ ही खराब सामग्री को बदलने के निर्देश दिए।

      इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, अपर उपजिलाधिकारी राजबहादुर, परियोजना निदेशक ऋषिमुनि उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!