चित्रकूट: पुलिस लाइन चित्रकूट में क्षेत्राधिकारी लाइन/कार्यालय हर्ष पाण्डेय ने प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह की उपस्थिति में अन्य जनपदों में विधानसभा चुनाव ड्यूटी में तैनात जनपद के 137 पुलिस कर्मियों को बसों से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान उन्होंने जवानों से कहा कि कोई भी जवान चुनाव ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही करेगा तथा अपने तैनाती स्थल में निर्धारित स्थान पर ठहरेगें व कोई भी अपने घर नही भागेगा। बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपने टोली प्रभारी के माध्यम से उच्चाधिकारियों को अवगत कराये। सर्दी के मौसम के दृष्टिगत सभी लोग अपने साथ पहनने एवं लेटने के लिये गर्म कपडे अवश्य साथ ले जायें तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत सभी को मास्क लगाने व सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए कहा।