विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत आयोजित की गई गोष्ठियां

विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत आयोजित की गई गोष्ठियां
Spread the love

– दिए गए दिशा-निर्देश

चित्रकूट: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में राजापुर, मऊ, मानिकपुर, बहिलपुरवा व मारकुण्डी थाना में क्षेत्र के सरकारी शराब के ठेकों के अनुज्ञापियों, ग्राम प्रधानों, चौकीदारों व संभ्रांत नागरिकों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई।

     जिसमें थाना राजापुर में क्षेत्राधिकारी राजापुर एस पी सोनकर की अध्यक्षता व उपजिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा, प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर अवधेश कुमार मिश्र, आबकारी निरीक्षक की उपस्थिति में, थाना मऊ में क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम की अध्यक्षता व प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार सिंह, तहसीलदार मऊ, आबकारी निरीक्षक की उपस्थिति में, थाना मानिकपुर में प्रभारी निरीक्षक गिरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता व नायब तहसीलदार, आबकारी निरीक्षक की उपस्थिति में, थाना बहिलपुरवा में थानाध्यक्ष इन्द्रजीत गौतम की अध्यक्षता एवं थाना मारकुण्डी में थानाध्यक्ष अनिल कुमार की अध्यक्षता में गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

error: Content is protected !!