– सफाई के साथ वैक्सीनेशन व मतदान के प्रति भी किया लोगों को जागरूक
चित्रकूट : कामदगिरि स्वच्छता समिति के तत्वावधान में रविवार को कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में खोही में बरहा हनुमान मंदिर और पीली कोठी के पास अभियान के तहत साफ-सफाई की गई। इस दौरान लोगों से अपील की गई कि भंडारा के बाद जो कचरा होता है, उसका पूर्ण निस्तारण स्वयं कराएं। साथ ही लोगों को आगामी 27 फरवरी को मतदान करने के लिए भी जागरूक किया गया।
स्वच्छता कार्यक्रम के अलावा समग्र स्वच्छता समिति और नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वावधान में परिक्रमा मार्ग में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान सभी स्थानीय दुकानदारों, निवासियों व परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही साथ वैक्सीनेशन के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी, महामंत्री शंकर यादव, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, नगर पालिका के सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, अधिवक्ता गया प्रसाद द्विवेदी, शिवशंकर उपाध्याय, सफाई नायक विनोद कुमार, जानकी कुशवाहा, अजय कुमार, अभिलाष, रोहित, सोनू, मोनू, अक्षय, दुर्गा, दिनेश, राजू, आदि मौजूद रहे। मध्य प्रदेश प्रशासन के सीएमओ एवं नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह, नोडल अधिकारी आशीष द्विवेदी, सतना सफाई एवं अतिक्रमण प्रभारी प्रभात कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवक एवं गौ सेवक शारदा प्रसाद, सीताराम, अनुज पटेल, उमेश, संजय यादव, सुशील, राजेश यादव, सोनू, राजकुमार, छोटू पटेल, जयमत सिंह, सुरेश सिंह व नवल यादव आदि मौजूद रहे।