– कांग्रेस की रंजना बैलगाडी में आई नामांकन करने
चित्रकूट। नामांकन के पांचवे दिन विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। मौके पर ही नामांकन पत्रो की जांच के बाद वैध/अवैध घोषित किया गया। सर्वप्रथम 236 विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, कांग्रेस की निर्मला भारतीय, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के अमित यादव और समाजवादी पार्टी के अनिल प्रधान ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। एसडीएम पूजा यादव ने सभी का नामांकन स्वीकार करते हुए जांच करायी।
शनिवार को बैलगाडी पर बैठकर 237 मनिकपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रंजना बरातीलाल पाण्डेय ने बडे ही सादगी अंदाज में नामांकन पत्र दाखिल किया। आज नामांकन कलेक्ट्रेट से पांच सौ मीटर दूर बैरियर लगाये गये थे। जहां पर सभी की जांच की जा रही थी। निर्वाचन आयोग की रोक का सभी ने सहर्ष पालन किया। प्रत्याशी के साथ दो प्रस्तावक ही प्रवेश कर रहे थे। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कुं पुष्पेन्द्र सिंह और बलवीर पाल संभवतः सात फरवरी को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। अभी मऊ मानिकपुर से समाजवादी पार्टी व भारतीय जनता पार्टी के अपना दल एस के खाते मे गई सीट के प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नही किया।