पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों से की भयमुक्त व स्वतंत्र रूप से मतदान की अपील

पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों से की भयमुक्त व स्वतंत्र रूप से मतदान की अपील
Spread the love

चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी राजीव कुमार सिंह व चौकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण कुमार सिंह, थाना कोतवाली कर्वी पुलिस बल व सीपीएमएफ फोर्स के साथ चौकी सीतापुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत डिलौरा में एरिया डॉमिनेशन करते हुए फ्लैग मार्च किया गया। इसी क्रम में चौकी प्रभारी गनीवा वीर प्रताप सिंह के नेतृत्व में आईटीबीपी फोर्स के साथ चौकी क्षेत्र के ग्राम खटवारा, मलवारा, चनहट, हरदौली, कंधबनिया, डढ़िया, गौहानी कला, नकेहली, लुधौरा बुजुर्ग, गनीवा, रमपुरिया में एरिया डॉमिनेशन करते हुए फ्लैग मार्च किया गया।

इस दौरान आम जनमानस से भयमुक्त एवं स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अपील की गयी तथा कोविड-19 के दृष्टिगत जारी गाइडलाइन का पालन करने तथा मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया। फ्लैग मार्च के दौरान चित्रकूट पुलिस की पहल ‘‘भरोसा‘‘ के सम्बंध में आमजनमानस को जागरूक किया गया एवं भरोसा पत्र वितरित कर निर्भीक होकर स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अपील की गयी।

error: Content is protected !!