– डीएम व सीडीओं ने बैठक कर दी जानकारी
चित्रकूट : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी की उपस्थिति में बुधवार को एनआईसी कलेक्ट्रेट में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए लगाए गए पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी, तृतीय मतदान अधिकारी एवं माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी कर्मचारियों के ड्यूटी आदेश निकाल लिए गए हैं तथा दो दिन के अंदर संबंधित कर्मचारियों को वितरण भी करा दिया जाएगा। जिसका प्रथम प्रशिक्षण अशोक पब्लिक स्कूल खोह में आगामी 8 से 12 फरवरी के मध्य आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रशिक्षण सेशन के अंत में जो कर्मचारी अनुपस्थित रहेंगे, उसकी सूचना निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण पर गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए खंड विकास अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी प्रत्येक कमरे में नोडल अधिकारी के रूप में लगाए गए हैं, जो प्रशिक्षण का मूल्यांकन करके अवगत कराएंगे। इस मौके पर परियोजना निदेशक ऋषिमुनि उपाध्याय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्रा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सजल गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।