चित्रकूट। भाजपा नेतृत्व ने 236 चित्रकूट विधानसभा से सदर विधायक और लोनिवि राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय पर फिर भरोसा जताते हुए आज देर शाम जारी सूची में उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। जिले की दूसरी सीट 237 मानिकपुर विधानसभा में पार्टी ने अभी तक कोई निर्णय नही लिया है।
बता दें कि मानिकपुर सीट पर गठबंधन के तहत अपना दल ने भी दावा किया है। अपना दल के स्थानीय नेताओं ने तो आज बयान भी दे दिया कि यह सीट उनके कोटे में मिल गयी है। सोशल मीडिया में मनिकपुर सीट अपना दल के कोटे में जाने की आज दिनभर पोस्ट वायरल होती रही। हालांकि भाजपा के स्थानीय नेता बातचीत में इसे अफवाह ही बताते रहे। कुल मिलाकर मनिकपुर सीट में अभी भी पेंच फंसा हुआ है। अभी तक पार्टी नेतृत्व की तरफ से कोई घोषणा नही हुई। जानकारों का कहना है कि एक-दो दिन में इस सीट पर भी प्रत्याशी की घोषणा हो जाएगी।