चित्रकूट। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने बताया कि आज आरटीपीसीआर जांच 395, एंटीजन जांच 427, टूर्नाट से 0, कुल जांच 822 हुई। जिसमें आज आरटीपीसीआर से धनात्मक केसों की संख्या 33, एंटीजन धनात्मक केसों की संख्या 04, टू्नांट से धनात्मक केसों की संख्या 01, कुल धनात्मक केस 234 और डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 25 है।