– मिलावट में सहयोग करने पर ठेकेदार के विरुद्ध भी मामला दर्ज
चित्रकूट: आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना राजापुर पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने देशी शराब के ठेके से सेल्समैन को अपमिश्रित शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया।
आबकारी निरीक्षक प्रफुल्ल कुमार सिंह व थाना राजापुर के उपनिरीक्षक कन्हैयालाल पांडेय तथा संयुक्त टीम द्वारा गनीवां स्थित सरकारी शराब के ठेके पर दबिश दी गयी, जहां से सेल्समैन लवकुश कुमार पुत्र राजमणि रैदास निवासी निबी मजरा पतिनिया थाना मऊ को देशी शराब में नकली शराब मिलाते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से चार लीटर रंगीन अपमिश्रित शराब, 90 अपमिश्रित क्वार्टर, 694 फर्जी क्यूआर कोड, 355 ढक्कन, 55 क्वार्टर खाली शीशी व टेप बरामद किए गए। इस कार्य में ठेकेदार रामहर्ष शुक्ला निवासी भटरी थाना राजापुर तथा उसके पुत्र गुड्डू शुक्ला के द्वारा सहयोग किए जाने पर उनके विरुद्ध थाना राजापुर सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किए गए तथा शराब के ठेके के लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट भी भेजी गई है।