– स्वीप कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत मतदान को किया प्रेरित
– मम्मी पापा भूल न जाना, 27 फरवरी को वोट डालने जरूर जाना
चित्रकूट : विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप योजना कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिला मुख्यालय के ट्रैफिक चौराहा पर वाहनों में स्टिकर-पोस्टर लगाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से टैक्सी, ई-रिक्शा और छोटे वाहनों में स्टीकर लगाकर और लोगों को पम्पलेट वितरित कर जिले में आगामी 27 फरवरी को होने वाले चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
एडीएम वंदिता श्रीवास्तव ने लोकतंत्र में एक-एक वोट के महत्व की जानकारी देते हुए मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने को प्रेरित किया। एआरटीओ प्रदीप कुमार देशमणि और यातायात निरीक्षक योगेश कुमार यादव ने इस अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने वाले स्लोगन युक्त स्टीकर-पोस्टर सभी वाहनों में लगाते हुए मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, परिवहन कार्यालय से अरुण पाण्डेय, नीरज सेन, मधरेश अवस्थी, अरविन्द, चुन्नूराम आदि मौजूद रहे