चित्रकूट : आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने पांच आरोपियों को 170 लीटर कच्ची व 20 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिसमें चौकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा एक आरोपी को 40 लीटर कच्ची शराब के साथ, उपनिरीक्षक कोतवाली कर्वी हरीश चन्द्र मिश्रा तथा उनकी टीम द्वारा एक आरोपी को 25 लीटर कच्ची शराब के साथ, उपनिरीक्षक थाना मऊ विजय बहादुर सिंह तथा उनकी टीम द्वारा एक आरोपी को 55 लीटर कच्ची शराब के साथ, उपनिरीक्षक थाना राजापुर इन्द्रजीत गौतम तथा उनकी टीम द्वारा एक आरोपी को 50 लीटर कच्ची शराब के साथ तथा चौकी प्रभारी सरैंया प्रवीण कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा एक आरोपी को 20 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध सम्बंधित थानों में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किए गए।
तमंचा-कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
मऊ, चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना मऊ के उपनिरीक्षक बालकिशुन तथा उनकी टीम आरक्षी होलीकेन्द्र व इंदल द्वारा आरोपी कैलाश यादव पुत्र शिवलाल यादव निवासी अहिरनपुर मजरा खण्डेहा थाना मऊ को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बंध में आरोपी के विरुद्ध थाना मऊ में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।