खराब सड़क व धूल से कस्बावासियों का जीवन दूभर

Spread the love

– जिम्मेदार अधिकारी दिखा रहे उदासीनता 

पहाड़ी-चित्रकूट: विकाखंड पहाड़ी में दूर संचार केन्द्र बीएसएनएल टावर से लेकर नांदी चौराहा एवं बस स्टैंड चौराहा से मजरा ओबरी मोड़ तक की रोड अत्यंत खराब है। सड़क में प्रयोग डस्ट धूल बनकर हवा के साथ लोगों के शरीर मे धीरे-धीरे अन्दर जा रही है। सड़क के भारी गड्ढे खेत-तालाब का रूप ले चुके। बिसण्डा रोड की निर्माणाधीन सड़क ने अब जानलेवा सड़क का रूप ले लिया हैं। यदि जल्द निर्माण नहीं किया गया, तो हजारों की संख्या में ग्रामीण गम्भीर बीमारी का शिकार हो जायेगा। वही कस्बा के बरेठी रोड़ के पास दर्जनों की तादाद में भारी गड्ढे में कीचड़ युक्त पानी भरा हुआ है। जिम्मेदार अधिकारियों का प्रतिदिन आवागमन होता है, लेकिन खराब रोड पर किसी की कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखती। कस्बा वासियों का कहना है कि नेशनल हाईवे तो घोषित है, परंतु यहां तो गांव की सड़कों से भी खराब हालत है। धूल, कीचड़, गड्ढे व्यापारियों की दुकानोें के साथ आम आदमी के स्वास्थ्य में काफी प्रभाव डालते हैं। साथ ही खाने-पीने की सामग्री एवं घरों दुकानों के सामान में भरी धूल प्रतिदिन जम जाती है। कस्बे में दिन-प्रतिदिन प्रदूषण बढ़ता जा रहा, लेकिन जिले के आला अफसरों की नजर नही पड रही हैं। पैदल चलने वाले राहगीर, साइकिल सवार, बाइक सवार ग्रामीणों को दिन-प्रतिदिन भारी गंदगी धूल के साथ-साथ घटना दुर्घटना का भी डर बना रहता है। आए दिन इन गड्ढों के चलते घटनाएं भी हो रही हैं। वहीं सुप्रसिद्ध हनुमान मंदिर नांदी तौरा को जाने वाला मार्ग भी अत्यंत खराब है। मेन चौराहे में भारी पानी का जलभराव है। दूर-दराज से आने वाले ग्रामीणों को कीचड़ युक्त पानी से मजबूरन गुजारना पड़ रहा है। आज तक कस्बे की रोड को जिम्मेदार विभाग द्वारा ठीक नहीं कराया गया। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। अब देखना है कि बीएसएनएल टावर से नांदी चौराहा एवं बस स्टैंड से ओबरी मोड तक खराब रोड को जिम्मेदार अधिकारी कब तक ठीक कराने का कार्य करेंगे। फिलहाल डस्ट युक्त, गड्ढा युक्त, खेत तालाब जैसी रोड दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!