परिक्रमा मार्ग पर चलाया गया सफाई अभियान

परिक्रमा मार्ग पर चलाया गया सफाई अभियान
Spread the love

चित्रकूट। कामदगिरि स्वच्छता समिति के तत्वावधान में आज परिक्रमा मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। खोही में बरहा हनुमान मंदिर के पास पिछले कई वर्षों से जमा कूड़ा कचरा की अभियान के दौरान पूर्ण सफाई की गई। अभियान के दौरान लोगों से अपील की गई भंडारा करने के बाद वहां पर जो कचरा हो उसका पूर्ण निस्तारण स्वयं कराएं।

   रविवार को स्वच्छता कार्यक्रम के अलावा समग्र स्वच्छता समिति और नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वावधान में परिक्रमा मार्ग में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान सभी स्थानीय दुकानदारों, स्थानीय निवासियों व परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने को प्रेरित किया गया। साथ ही वैक्सीनेशन के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया। लोगों से अपील की गई कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए पूरी सावधानी बरतें, आपस में दो गज की दूरी बनाकर रहें, साफ सफाई का विशेष ध्यान दें और मास्क जरूर लगाएं।

        नगर पालिका जन जागरूकता वाहन में माइक लगाकर नगर पालिका के सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला द्वारा वैक्सीनेशन और मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी, महामंत्री शंकर यादव, राजकुमार, अधिवक्ता गया प्रसाद द्विवेदी, शिवशंकर उपाध्याय, विनोद कुमार, जानकी कुशवाहा, अजय कुमार, अभिलाष, रोहित, सोनू, मोनू, अक्षय, दुर्गा, दिनेश व राजू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!