– डीएम व एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण
चित्रकूट: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने शनिवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैरक नंबर 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19 व 20 का निरीक्षण कर कैदियों से भोजन, पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य आदि की जानकारी की। उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देश दिए कि परिसर में शौचालय, विद्युत, पेयजल, सफाई आदि की अच्छी व्यवस्था रहे ताकि किसी कैदी को कोई समस्या न हो। जिलाधिकारी ने एक व्यक्ति का एक पैर कटा देखकर जेलर को निर्देश दिया कि जिला दिव्यांग अधिकारी से जयपुर फुट तत्काल उपलब्ध करा दिया जाए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आशीष कंकोरिया को निर्देश दिए कि समय-समय पर कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराएं। कैदियों से कोविड-19 के वैक्सीनेशन के बारे में भी जानकारी की। उन्होंने कहा कि जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है, उनका टीकाकरण किया जाए। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, जेलर संतोष कुमार, उपकारापाल आलोक कुमार, पीयूष पांडेय सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।