डीएम ने सफाई कर्मी को निलंबित करने के दिए निर्देश

डीएम ने सफाई कर्मी को निलंबित करने के दिए निर्देश
Spread the love

चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने विकासखंड पहाड़ी की ग्राम पंचायत कांटी में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया।

    जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से कहा कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिन लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज न लगी हो, जरुर लगवा लें। जो बच्चे 15 से 18 वर्ष के है उनका भी वैक्सीनेशन कराएं ताकि इस बीमारी से बचा जा सके।

     जिलाधिकारी ने गांव में चौपाल लगाकर खाद्यान्न वितरण, पेंशन, राशन कार्ड, शौचालय, आवास, वरासत आदि विभिन्न बिंदुओं पर भी ग्रामवासियों से जानकारी की। ग्रामवासियों ने बताया कि कोटेदार द्वारा कम खाद्यान्न तौल कर दिया जा रहा है इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी से कहा कि जांच कर कार्यवाही करें तथा जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनके बनवाएं और जिन अपात्र लोगों के राशन कार्ड बने हैं उन्हें तत्काल निरस्त कराया जाए। पेंशन योजनाओं पर ग्राम प्रधान तथा सचिव को निर्देश दिए कि जो पात्र लोग हैं उनका तत्काल आवेदन पत्र भरवा दिया जाए। लेखपाल से कहा कि जो खेल के मैदान में अवैध कब्जा है उसे आज ही खाली कराएं। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश हैं कि प्रत्येक गांव में गौशाला व खेल का मैदान अवश्य होना चाहिए। ग्राम वासियों ने बताया कि ग्राम में तैनात सफाई कर्मी जब से तैनात हुआ, आज तक गांव में सफाई करने नहीं आया है। इस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिए कि सफाई कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। थानाध्यक्ष पहाड़ी अजीत कुमार पांडेय ने ग्राम वासियों से कहा कि आगामी विधानसभा में आप लोग भयमुक्त, निर्भीक और निडर होकर मतदान करें इसके लिए चित्रकूट पुलिस द्वारा पहल भरोसा अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष से कहा कि अपने क्षेत्र में जहरीली व अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करें।

     इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा, तहसीलदार राजापुर राम केवल त्रिपाठी व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पहाड़ी डॉ उदय प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी, सचिव, लेखपाल, ग्राम प्रधान, आशा एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!