पुलिस पदक से किया गया राजेंद्र को सम्मानि
चित्रकूट: पहाड़ी ब्लाक के लोहदा निवासी राजेंद्र प्रसाद पांडेय को 35 साल की बेदाग और उत्कृष्ट सेवा के लिए महामहिम राष्ट्रपति ने पुलिस पदक से सम्मानित किया है। वह वर्तमान में सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट हैं। उनकी तैनाती मुंबई हवाई अड्डे पर है। राजेंद्र एक कवि, लेखक एवं गायक भी हैं। क्षेत्रवासियों व परिजनों में उनकी इस उपलब्धि को लेकर खुशी का माहौल है।