25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Spread the love

चित्रकूट : पुलिस ने एटीएम मशीनों से 70 लाख 30 हजार रुपये के गबन के मुख्य आरोपी सहित दो को दबोचा है। इनमें से एक 25 हजार का इनामी बदमाश है। पुलिस ने इनसे गबन की धनराशि से खरीदी गई स्कार्पियो भी बरामद की है। एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

    मंगलवार को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पत्रकारों को पूरे मामले की जानकारी दी। प्रभारी स्वाट और सर्विलांस एमपी त्रिपाठी एवं अतिरिक्त अपराध निरीक्षक कोतवाली कर्वी भास्कर मिश्र की संयुक्त टीम ने इनको गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। 23 नवंबर 20 को थाना कोतवाली कर्वी में मनीष दीक्षित ब्रांच मैनेजर सीएमएस इनफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड विष्णुपुरी नवाबगंज कानपुर ने कोतवाली में सूचना दी थी कि कंपनी के कर्मचारियों ने कूटरचित तरीके से एटीएम से 70 लाख 30 हजार रुपये गबन कर लिए हैं। इस सूचना पर थाना कोतवाली कर्वी में प्रदीप पांडेय आदि आठ आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया था। पुलिस टीम ने आठ दिसंबर 20 को आरोपी विकास पुत्र चंद्रभान सिंह निवासी जरौली  थाना बर्रा कानपुर मूल निवासी मोहल्ला मांझा, चांदपुर फतेहपुर को गबन के 20 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था। 24 जनवरी को पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी पचीस हजार के इनामी प्रदीप कुमार पांडेय पुत्र रामसुमेर निवासी खरियौना मजरा भरूई गनेशपुर थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या तथा सह अभियुक्त विकास मिश्रा पुत्र उदित नारायण मिश्रा निवासी मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। विकास मिश्रा के कब्जे से गबन की गई धनराशि से खरीदी गई स्कार्पियो भी बरामद की गई। इसके अलावा दो मोबाइल, एक पैन कार्ड व 710 रुपये तथा प्रदीप से 670 रुपये, एक मोबाइल बरामद किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अनिल कुमार साहू, राधाकृष्ण तिवारी, संदीप कुमार पटेल और आरक्षी जितेंद्र कुमार, रोहित सिंह, शरद कुमार सिंह और अनिल कुमार यादव शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!