लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिकाधिक करें मतदान-डीएम 

Spread the love

चित्रकूट। राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत  जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता एवं शपथ ग्रहण समारोह कलेक्ट्रेट परिसर में संपन्न हुआ ।

     जिलाधिकारी ने समावेशी, सुगम एवं सहभागी की नीतियों का पालन करते हुए अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने की परंपरा से लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होती है लोकतंत्र हमें सिखाता है कि हम मतदान करें और दूसरे को भी कराएं। पूरे देश में 12 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा सी विजिल एप्स के माध्यम से पारदर्शिता लाई जा रही है, सभी लोग बढ़-चढ़कर भाग ले यह सबकी भागीदारी है। जहां पर मतदान कम है वहां पर भी जाकर हम प्रेरित करें, निर्भीक एवं स्वतंत्र पूर्ण मतदान करें।

    अपर जिलाधिकारी कुँवर बहादुर सिंह ने कहा कि आप सभी स्वयं एक जागरूक मतदाता बने और दूसरों को भी जागरूक मतदाता बनने के लिए प्रेरित करें। कहा कि हमारे देश का लोकतंत्र सबसे बड़ा लोकतंत्र है, इसकी मजबूती के लिए शत-प्रतिशत मतदान करना है। इसी क्रम में मइयादीन पटेल, शंकर लाल गुप्ता व अतुल कुमार श्रीवास्तव आदि ने सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया। अनुरंजना सिंह, लालमन लक्ष्मी के द्वारा कठपुतली नाच के माध्यम से मतदाता जागरूकता किया गया। सीआईसी के छात्र-छात्राओं ने मतदाता गीत प्रस्तुत किया। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा आठ नए मतदाता जिन्हें वोटर कार्ड वितरण किया गया। छह बी0एल0ओ0, स्वीप टीम के 6 सदस्य एवं पोस्टर प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता के 16 छात्र /छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत भी किया गया।

इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी ( न्यायिक) वंदिता श्रीवास्तव, एसडीएम कर्वी पूजा यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री बलिराज राम व सुरेश प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!