चित्रकूट। मुख्यालय से सटे पुरवा तरौहां गांव में चल रहे मां कालिका देवी क्रिकेट चैलेंज कप-2022 टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल के अंतिम मैच में बदौसा ने शानदार जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बदौसा के विष्णु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
सोमवार को हुए अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच में अंजली स्पोर्टिंग क्लब का मुकाबला बदौसा से हुआ। मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश खरे, जिलाध्यक्ष भाजपा व समाजसेवी रामबाबू गुप्ता ने टॉस करवा कर मैच शुरू करवाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बदौसा ने निर्धारित 15 ओवर पर 6 विकेट खोकर 92 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते अंजली स्पोर्टिंग क्लब टीम की शुरुवात खराब रही जो 11.4 ओवर में 50 रन बनाकर आल आउट हो गयी। बदौसा टीम ने 42 रन से मैच जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। विष्णु ने 3 विकेट लिए जिन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के दौरान मैच प्रभारी गौरव मिश्र, कॉमेंटेटर जानकी, पुनीत, रुद्र त्रिवेदी, स्कोरर रमेश मिश्र, मीडिया प्रभारी पवन मिश्र, अजय, ललित, शरीफ हसन, अंकुर, राजेन्द्र त्रिवेदी व दशरथ यादव सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।